भिवानी: सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant chautala) ने घोषणा करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार ने हर वर्ष 200 रोजगार मेले (Haryana Job Fair) आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. इससे प्रदेश के युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं राज्य सरकार के इस फैसले के बाद युवाओंं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भिवानी के युवाओं का कहना था कि कोरोना काल के दौरान उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार को लेकर जो मुश्किल खड़ी हो गई थी अब वो दूर होती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के फैसले से अब हम जैसे युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिलने के ज्यादा मौके मिलेंगे. इससे उनकी बेरोजगारी की समस्या दूर होगी. इन रोजगार मेलों में अपनी योगयता और कौशलता का प्रदर्शन कर निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रयास करेंगे.