भिवानी:हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस कोरोना महामारी के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 और 2 और ग्यारहवीं और बाहरवीं के लिए उत्तर मध्यमा भाग-1 और 2 कक्षाओं की संस्कृत की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया गया है.
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो विद्यालय, महाविद्यालय, गुरुकुल संस्कृत की परीक्षा दिलवाने चाहते हैं वे अपना सहमति-पत्र सात सितम्बर तक ई-मेल पर या दस्ती-तौर पर बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता शाखा में जमा करवा सकते हैं.