भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी-2020 की पूरक परीक्षा 26 व 27 अक्टूबर होगी. डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (फ्रेश व री-अपीयर), सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की री-अपीयर परीक्षाएं 28 अक्तूबर से शुरू होंगी.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी की पूरक परीक्षा 26 अक्तूबर को एवं सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट,आंशिक अंक सुधार,अतिरिक्त विषय) 27 अक्तूबर, को आयोजित करवाई जाएगी. इसे लेकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर विजिट कर उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, देखिए डेटशीट डीएलएड. प्रथम और द्वितीय वर्ष (फ्रेश व री-अपीयर) एवं सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की रि-अपीयर परीक्षाएं 28 अक्तूबर से प्रारंभ करवाई जा रही है. इन सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र एक सप्ताह पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक का 30 फीसदी सिलेबस घटाया
बता दें कि, हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षाएं सुरक्षा के मद्देनजर सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन करते हुए, सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं, जिसे सभी उम्मीदवारों के द्वारा पालन किया जाना है.