हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के छात्र 31 अक्टूबर तक स्कॉलरशिप के लिए कर सकेंगे आवेदन - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पात्र छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन के संदर्भ में कहा है कि इच्छुक छात्र 31 अक्टूबर से पहले ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर स्कॉलशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Haryana Board of School Education
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप योजना

By

Published : Sep 1, 2022, 7:26 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की ओर से छात्रवृत्ति आवेदन के लिए जारी की गई आवेदन की तारीख को 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया है. आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरु हो चुकी है. इच्छुक छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप योजना (Central Sector Scholarship Scheme) फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टुडेंट के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू की गई थी और मंत्रालय द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस स्कीम के लिए रिन्यूअल के पात्र छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि छात्रवृति के लिए पात्र छात्र-छात्राएं जो फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और फोर्थ रिन्यूअल के साथ छात्रवृति के लिए आवेदन भरना चाहें तो वह पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि छात्रवृति के लिए पात्र छात्र और छात्राएं जिन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ रिन्यूअल के लिए आवेदन भरा है, वे अपनी छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर पर छात्र और छात्राओं को आवेदन के लिए सूचित करें. साथ ही आवेदनों को जल्द ही ऑनलाइन सत्यापन किया जाए जिससे समय पर छात्रवृति का भुगतान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details