हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

DLED प्रवेश परीक्षा आज से शुरु, 26 जुलाई से 19 अगस्त तक होगी आयोजित - Haryana DLD Exam

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) की ओर से संचालित डीएलएड परीक्षा 26 जुलाई यानि आज से शुरु हो रही है. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

haryana board of school education
DLED प्रवेश परीक्षा आज से शुरु

By

Published : Jul 26, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 12:20 PM IST

भिवानी : हरियाणा में डीएलएड परीक्षा 26 जुलाई यानि आज से शुरु हो रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की ओर से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019- 2020 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व नियमित और प्रवेश वर्ष-2021 प्रथम वर्ष की नियमित परीक्षाओं का संचालन 26 जुलाई से 19 अगस्त तक आयोजित की जा रही है. परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर कर ली हैं.

52 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस डीएलएड प्रवेश परीक्षा (DLED Entrance Exam) में प्रदेशभर में 52 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार 58 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जिसमें नियमित 25 हजार 174 और रि-अपीयर के 2,884 अभ्यर्थी शामिल हैं.

51 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल व सुव्यवस्थित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 51 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करना होगा जिससे परीक्षा सम्बन्धी औपचारिकता पूरी की जा सके. परीक्षा केन्द्र पर मूल पहचान पत्र और एडमिट कार्ड पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनका पालन करना सुनिश्चित करें. संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 साईज पेपर पर फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है.

दिव्यांग छात्र व अध्यापक को मिलेगी सुविधा: बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे दिव्यांग छात्र-अध्यापक जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में प्रमाणित की गई है और लिखने में असमर्थ हैं वह लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, तो शिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा दिव्यांग छात्र-अध्यापक के लिए लेखक के मूल और सत्यापित दस्तावेजों सहित परीक्षा से पूर्व लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय से लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वाट्सएप नं. 8816840349 पर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-DLD exam in bhiwani: 26 जुलाई से 19 अगस्त तक आयोजित होंगी DLD की परीक्षाएं, 31 जुलाई

Last Updated : Jul 26, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details