भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने लोहारु के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां से भी ओलावृष्टि की शिकायतें मिलेगी वहां विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी.
इस दौरान कृषि मंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से काम कर रही है.