भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी (Tejinder Bagga Arrest Case) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी पुलिस न होने की टीस थी, जिसे वह पंजाब पुलिस के जरिए पूरी (JP Dalal on Tejinder Bagga Arrest Case ) कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा फ्री बिजली लेने के लिए ऑप्शन दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए. बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को भिवानी स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए हरियाणा सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने केजरीवाल को निशाने पर लिया. सबसे पहले जेपी दलाल ने भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के दौरान तीन राज्यों की पुलिस के बीच हुए हाईवोल्टेज ड्रामे को केजरीवाल की टीस बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपनी पुलिस न होने की टीस थी, जिसे वह पंजाब पुलिस के सहारे मिटाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधी का डकैतों की तरह अपहरण करवाना सरासर गलत हैं.