भिवानी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में बारिश (Heavy Rain in Haryana) से किसानों और लोगों को भारी नुकसान हुआ है. हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने गिगनाऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में बेमौसमी भारी बारिश से हुए कपास, धान, बाजरा, मूंग आदि फसल के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी. किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान के हक को मरने नहीं दिया जाएगा. किसानों का हक दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता है.
इस दौरान उन्होंने कालोद नहर की टेल भी देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके हिस्से का पूरा पानी मिलना चाहिए. इसके लिए नहर की लाइनिंग ठीक करवाई जाए. उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र के किसानों को सिंचाई पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया (JP Dalal on compensation for damage to crops) करवाया जाएगा. किसानों को किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सिवानी में साढ़े 18 एकड़ में 15 करोड़ की लागत से, बहल में 5 करोड़ की लागत से और लोहारू में 15 करोड़ रुपये की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा. लोहारू को प्रदेश के सबसे विकसित हलकों में शामिल किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान, गरीब और मजदूर को बिन मांगे पारदर्शिता के साथ उसका हक मिलना चाहिए ये व्यवस्था सरकार ने की है.