हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूर्व की सरकारों ने किसानों को केवल धोखा दिया, बीजेपी है किसान हितैषी: कृषि मंत्री - कृषि मंत्री जेपी दलाल बयान किसान प्रदर्शन

कृषि अध्यादेशों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में लगातार आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी है. अब कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर से कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

haryana agriculture minister jp dalal
haryana agriculture minister jp dalal

By

Published : Sep 22, 2020, 4:11 PM IST

भिवानी: मंगलवार को भिवानी में प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान हित में लाए गए तीन अध्यादेशों से किसानों की खुशहाली व उन्नति के नए द्वार खुलेंगे. तीनों अध्यादेशों की हर तरफ सराहना हो रही है, जो विपक्ष को यह हजम नहीं हो रहा है.

प्रदेश का जागरूक किसान विपक्ष की बातों में आने वाला नहीं है. अध्यादेशों के समर्थन व इनको शीघ्र लागू किए जाने को लेकर प्रगतिशील किसानों द्वारा समर्थन में किए गए प्रदर्शन ने अपनी सहमति की मुहर लगाने का काम किया है.

कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने किसानों की आंखों में सिर्फ और सिर्फ धूल झोंकने का काम किया है और किसानों को बरगलाकर उनके वोट हासिल किए हैं, जबकि किसानों की वास्तविक हितैषी भाजपा सरकार है. उन्होंने कहा कि तीनों अध्यादेश लागू होने पर प्रदेश का किसान और अधिक खुशहाल व उन्नत होगा.

ये भी पढ़ें-बढ़ी एमएसपी को किरण चौधरी ने बताया ऊंट के मुंह में जीरा

किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल बेच सकेगा. किसान पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी. विपक्ष किसानों को बहकाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा है कि अध्यादेशों में किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए छूट दी गई है और किसी भी प्रकार से एमएसपी कम नहीं होगा. अब वन नेशन वन मार्केट की तर्ज पर किसानों को अपनी ऊपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी.

इससे कृषि उपज का बाधा मुक्त अंतर-राज्य व्यापार संभव हो सकेगा. किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1956 में संशोधन कर अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने का फैसला किया गया है. इस फैसले से उत्पादन, भंडारण, ढुलाई और वितरण करने की आजादी से व्यापक स्तर पर उत्पादन करना संभव होगा.

ये भी पढे़ं:-मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details