भिवानी:प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister) ने शनिवार को लोहारू कस्बे में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण (Loharu Development Projects) किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा भी की. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निर्धारित समय में अपने कार्यों को पूरा करें.
टूटे मार्गों की जाए मरम्मत:कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू में करोड़ों रुपए की लागत से आधुनिक विश्राम गृह, नहर कॉलोनी, अनाज मंडी व सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि इसकी प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि लोहारू के स्वर्ण जयंती पार्क, स्टेडियम, ऐतिहासिक किले आदि का विस्तार कर सौंदर्यकरण करवाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात का सीजन खत्म होते ही क्षेत्र में टूटे मार्गों की अति शीघ्र मरम्मत करवाई जाए.
पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह का किया निरीक्षण: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को 50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज, 17 करोड़ की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College Bhiwani) और लोक निर्माण विश्राम गृह (Public Works Rest House Bhiwani) का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों के निर्माण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. कृषि मंत्री ने कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार व नेशनल हाईवे के एसडीओ से क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और कहा कि सभी विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाकर इन्हे शीघ्र पूरा कराया जाए.
बरसाती पानी की निकासी के लिए की जाए व्यवस्था:कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की जाएगी. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि लोहारू कैनाल के निर्माण कार्य को भी कई हिस्सों में बांटकर शुरू कराया जाए जिससे निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा किया जा सके. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य को भी उन्होंने अति शीघ्र शुरू कराने की बात कही.
कृषि मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें व निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व के ताकतवर देशों में शूमार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत की साख बनाई है. इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.