हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में हवन-यज्ञ कर मनाई गई गुरु पूर्णिमा, बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ रहे मौजूद - भिवानी हवन यज्ञ

भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की.

Guru Purnima celebrated in Bhiwani
भिवानी में हवन-यज्ञ कर मनाई गई गुरु पूर्णिमा, बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ भी रहे मौजूद

By

Published : Jul 5, 2020, 3:37 PM IST

भिवानी: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को भिवानी में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर अपने गुरूओं को याद किया. इसी कड़ी में भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में भी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की.

इस मौके पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज उन्होंने हवन और तुलसी पूजा कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया है. उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है. हमें एक गुरु का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत भूमि संत-महात्माओं की भूमि है. गुरु हमेशा व्यक्ति को प्रकाश की ओर ले जाने का काम करता है. वहीं उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से तुलसी पूजन भी किया गया.

भिवानी में हवन-यज्ञ कर मनाई गई गुरु पूर्णिमा, बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ रहे मौजूद

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान

उन्होंने कहा कि जितने अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे उतना ही पर्यावरण स्वच्छ होगा. विधायक ने कहा कि पेड़ हमें फल, छाया, औषधी, लकड़ी और ऑक्सीजन देते हैं. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत देश हमेशा से गुरुओं और ऋणी मुनियों का रहा है. संत महात्माओं ने समय-समय पर अपने तपोबल के माध्यम से देश को अध्यात्म मजबूती दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details