भिवानी: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को भिवानी में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर अपने गुरूओं को याद किया. इसी कड़ी में भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में भी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की.
इस मौके पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज उन्होंने हवन और तुलसी पूजा कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया है. उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है. हमें एक गुरु का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत भूमि संत-महात्माओं की भूमि है. गुरु हमेशा व्यक्ति को प्रकाश की ओर ले जाने का काम करता है. वहीं उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से तुलसी पूजन भी किया गया.