भिवानी: लोहारू हलके में पेयजल और नहरी पानी के लिए राज्य सरकार 130 करोड़ की राशि खर्च करेगी. ये जानकारी हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने दी है. कृषि मंत्री सोमवार को लोहारू हलके के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान वो किसानों ने मिले. दौरे के दौरान उन्होंने बिधनोई, बिठ्ठन, ओबरा सहित गांवों में किसानों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की और उनकी शिकायतें सुनी.
दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. लोहारू हलके में जहां पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. वहीं, नहरी पानी आपूर्ति में सुधार के लिए नहरों पर 60 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी जा चुकी है.
जेपी दलाल ने क्षेत्र के किसानों से टिड्डियों के बारे में सचेत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों को खेत में टिड्डियां दिखाई देते ही उसकी सूचना कृषि विभाग को दें, कृषि विभाग टिड्डियों से निपटने के पूरी तरह से सजग और मुस्तैद हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू में जल्दी से वेयर हाउस का भंडारण केंद्र भी बनाया जाएगा.