भिवानी: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग इनके ज्ञान, कौशल और सांस्कृतिक मेल को बढ़ाने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कराने जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों (government school in bhiwani) में पढ़ने वाले विज्ञान संकाय के 2200 बच्चों का सात दिवसीय कार्यक्रम अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा. इसके लिए हर जिले से 100 बच्चों और हर ब्लॉक से 14 से 15 बच्चों को भ्रमण के लिए चुना गया है, जिसका पूरा खर्चा शिक्षा विभाग उठाएगा.
बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास:भिवानी जिले के सुई गांव (Sui Village Bhiwani) के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चार बेटियां भी इस भ्रमण के लिए जाएंगी. विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि विज्ञान संकाय के बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करने और उन्हें देश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की समझ उत्पन्न करने के उद्देश्य से सात दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम कराया जा रहा (educational tour in bhiwani) है.
इन बच्चों को मिलेगा मौका: भ्रमण कार्यक्रम में सरकारी स्कूल की छात्राएं पंजाब के कपूरथला, अमृतसर व कुरूक्षेत्र में जाएंगी. वहीं भिवानी जिले के 100 विद्यार्थी भी भ्रमण के लिए जाएंगे. इन बच्चों को कुरूक्षेत्र के साईंस पैनोरमा व ऑडिटोरियम दिखाएं जाएंगे. अमृतसर में इन्हे भारतीय सैनिकों की बाघा बॉर्डर पर सैनिकों परेड व जलियालावालां बाग में ऐतिहासिक गोलीकांड के माध्यम से देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा.
अब सरकारी स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का मिलेगा मौका प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर नि:शुल्क भ्रमण कार्यक्रम :भ्रमण के लिए सिलेक्ट हुई छात्राओं ने बताया कि अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को प्राईवेट स्कूलों (Private School in Bhiwani) की तर्ज पर नि:शुल्क भ्रमण कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा. उन्हे विज्ञान, भारतीय संस्कृति व सैनिक पृष्ठभूमि को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा. इस भ्रमण कार्यक्रम से उन्हे बाहर के विद्यार्थियों से मिलने का अवसर प्रदान होगा, जिससे उन्हे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के बारे में जानकारी होगी और बाहर के विद्यार्थियों के रहन-सहन, भाषा व आचार-विचारों का पता लग सकेगा.