भिवानी:उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को लघु सचिवालय परिसर में डीआरडीए सभागार में फसल खरीद एजेंसी और आढ़तियों की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि खरीद के दौरान किसानों के समक्ष किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से गेहूं, सरसों व चना फसल खरीद का कार्य शुरु हो रहा है. ऐसे में जिला की सभी अनाज मंडी व खरीद केंद्र पर समुचित प्रबंध किए जाएं.
उपायुक्त ने कहा कि किसान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित शैड्यूल के अनुरूप ही किसान मंडियों में अपनी फसल लेकर आएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि मंडी में फसल आने के बाद उसका 48 घंटे में उठान होना चाहिए.
ये भी पढ़े- बिजली विभाग ने काटा स्टेडियम का कनेक्शन, बैटरी की रौशनी में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी
उपायुक्त ने आढ़तियों से कहा कि वे तिरपाल, इलेक्ट्रिक झरना, वजन, पर्याप्त लेबर और बारदाना सीलने के लिए समुचित संख्या में सिलाई मशीन अपने पास रखें ताकि उठान समय पर हो. साथ ही मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल ही सरकारी खरीद पर मंडियों में होगी.