भिवानी:बुधवार को भिवानी के दूरसंचार केंद्र में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा आधार कार्ड सेवा शुरू की गई. इसका शुभारंभ रोहतक मंडल के महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधार कार्ड सेवा जिन भी केंद्रों पर उपलब्ध है, वहां पर अधिक भीड़ रहती है. इसीलिए बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए ये सेवा शुरू की है.
बीएसएनएल ने आधार कार्ड केंद्र का किया शुभारंभ, उपभोक्ता ऐसे उठा सकेंगे लाभ - भिवानी में आधार कार्ड केंद्र का उद्घाटन
जिले के दूरसंचार केंद्र पर जीएम ने आधार कार्ड केंद्र का शुभारंभ किया. बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए ये सेवा शुरू की है.
पंजीकरण के लिए नहीं करना होगा भुगतान
दूरसंचार केंद्र के आधार सेवा केंद्र पर आधार से संबंधित नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को सही करने की सुविधा उपलब्ध होगी. महाप्रबंधक ने बताया कि पंजीकरण के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा. नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, फोटो के बदलाव के लिए बायोमेट्रिक अपग्रेडेशन अनिवार्य होगा.
- ये भी पढ़ें:ग्रुप डी में भर्ती हुए कर्मचारियों पर लटकी तलवार ! कई विभागों में बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू
दूरसंचार निगम के कर्मचारियों की बैठक
आधार कार्ड केंद्र का शुभारंभ करने के बाद महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने दूर संचार निगम के कर्मचारियों की बैठक भी ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की कि हम बीसीएनएल के माध्यम से उपभोक्ताओं को सस्ती और बेहतर सेवा कैसे उपलब्ध करवा सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों से इस बात को लेकर भी विचार-विमर्श किया कि फाईबर-2 शहर के कोने-कोने में जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ कैसे उपलब्ध करवाई जा सकती हैं.