हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

घग्गर ड्रेन का गंदा पानी खेतों में घुसा, 40 एकड़ फसल बर्बाद

घग्गर ड्रेन का गंदा पानी खेतों में जमा होने के कारण खेतों में खड़ी 40 एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Ghaggar drain water entered the fields in bhiwani
खेतों में घुसा ड्रेन का पानी

By

Published : Jun 14, 2020, 3:59 PM IST

भिवानी: घग्गर ड्रेन के ओवरफ्लो होने के कारण भिवानी के हालुवास गांव मुक्तिधाम मार्ग के पास किसानों की खेतों में खड़ी 40 एकड़ से अधिक चारे की फसल बर्बाद हो गई है. जिसके चलते किसानों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के समक्ष बर्बाद फसल का मुआवजा देने की मांग की है. किसानों ने कहा कि पानी खड़ा होने से किसानों की प्रत्येक एकड़ में 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

बता दें कि भिवानी की घग्गर ड्रेन में सफाई का कार्य जारी होने के कारण विभाग के द्वारा ड्रेन में पानी का स्टॉक कर दिया गया, जिसके चलते ड्रेन का पानी पीछे बैकअप मारने से हालुवास गांव के पास किसानों के खेतों में भर गया. जिससे खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. जिसके लिए किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

घग्गर ड्रेन का गंदा पानी खेतों में घुसा, क्लिक कर देखें वीडियो

किसानों ने कहा कि ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होने के कारण उनके खेतों में खड़ा हो गया. जिसमें चारे की फसल थी, वो खराब हो गई है. इसलिए सरकार उन्हें मुआवजा देने का काम करें, ताकि वे लॉकडाउन के चलते अपने परिवार का गुजर-बसर कर सकें. किसानों ने बताया कि करीब 40 एकड़ खेती में 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया है. जिसके कारण उनकी फसल बर्बाद हो गई. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के पास जाते हैं तो उनकी इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला जाता. एक दूसरा विभाग आपस में एक दूसरे पर बात थोपकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन उनका लाखों का नुकसान हो चुका है, इसकी भरपाई कौन करेगा.

वहीं, मौके पर पहुंचे भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने किसानों की समस्या को देखते हुए कहा कि उनकी समस्या को जल्द हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे संबंधित अधिकारियों को लेकर पहुंचे हैं और इस समस्या के बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर आगे कोई किसी प्रकार की समस्याएं खड़ी न हो, इसलिए स्थाई समाधान किया जाएगा, ताकि किसानों का आगे कोई नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज बसों के प्रवेश पर लगाई अस्थाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details