भिवानी:जीबीटीएल मील के कर्मचारियों ने मिल प्रबंधन पर कर्मचारियों की तनख्वाह न देने का आरोप लगाया है. मंगलवार को भारी संख्या में मजदूर सभा के बैनर तले मजदूर सड़क पर उतर आए और मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में सभी मजदूर नेहरू पार्क से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
मजदूर सभा भिवानी के प्रधान रणसिंह यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जीबीटीएल मिल को प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया था. जिसके बाद मजदूरों ने मील प्रबंधन पर वेतन देने की गुहार लगाई थी. उन्होंने बताया कि उस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने मिल प्रबंधन को मजदूरों का वेतन देने को कहा था. लेकिन प्रबंधन ने सांसद को बताया कि मार्च से जून तक का वेतन मजदूरों के खाते में डाल दिया गया है.