हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जानें कौन है गैंगस्टर टीनू, जो पुलिस हिरासत से हुआ फरार, लंबा है आपराधिक रिकॉर्ड - लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर टीनू

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोॉ का करीबी माने जाले वाला गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू (Gangster Deepak tinu) शनिवार रात चौथी बार पुलिस हिरासत से फरार हो गया है. टीनू लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा था और पुलिस उससे सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी. तभी टीनू पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पढ़ें पूरी...

गैंगस्टर टीनू चौथी बार पुलिस हिरासत से फरार
गैंगस्टर टीनू चौथी बार पुलिस हिरासत से फरार

By

Published : Oct 2, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 8:26 PM IST

भिवानी: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का करीबी माने जाने वाला गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू (Gangster Deepak tinu) एक बार फिर पुलिस कस्टडी से फरारा हो गया है. हाल ही में पंजाब पुलिस ने टीनू को सिधू मूसेवाला हत्या मामाले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था. लेकिन टीनू पुलिस हिरासत से फरार हो गया. ये चौथी बार है जब टीनू पुलिस हिरासत से भागा है. पंजाब पुलिस के मुताबिक, मानसा के सीआईए इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी में गैंगस्टर दीपक टीनू को लेकर मानसा जा रहे थे, तभी मौका देखकर वह फरार हो गया.

पहले भी कई बार हो चुका है फरार: टीनू को हत्या के एक मामले में भिवानी पुलिस ने 2017 में भी गिरफ्तार किया था. भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने इसे बैंग्लोर से गुप्ता सूचना के आधार पर पकड़ा था. टीनू ने भिवानी में रंजिश के चलते बंटी मास्टर की गोली मारकर हत्या की थी. बंटी की हत्या के बाद से भिवानी पुलिस को इसकी तलाश थी, जिसे बैंग्लोर से काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था. लेकिन उस समय भी टीनू फरार हो गया था. टीनू पिछले 11 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है.

गैंगस्टर टीनू पर 34 मामले दर्ज: गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी जिला का रहने वाला है. टीनू के पिता पेशे से पेंटर का कार्य करते हैं. दीपक कुमार उर्फ टीनू पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में करीब 34 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और जबरन वसूली के आरोप हैं. ये भी हैरान कर देने वाली बात है कि टीनू चौथी बार पुलिस हिरासत से फरार (Gangster Deepak tinu absconded from police custody) हुआ है.

मूसेवाला हत्याकांड में होनी थी पूछताछ: दीपक के बाद उसका छोटा भाई चिराग भी नशीले पदार्थों की तस्करी व गाड़ी छिनने के मामले में पकड़ा गया था. माना जा रहा है कि सिधू मूसेवाला हत्याकांड में भी टीनू ने अहम भूमिका निभाई थी. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मूसेवाला के कत्ल (Sidhu moosewala murder case) से दो दिन पहले उसकी लॉरेंस बिश्नोई से बात हुई थी. टीनू पंजाब, राजस्थान, यूपी और हरियाणा राज्यों में विभिन्न आपराधिक घटनाओं में वांछित है.

ये भी पढ़ें:पानीपत जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या, बाथरूम में गमछे से लगाई फांसी, हत्या के प्रयास का था आरोप

Last Updated : Oct 2, 2022, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details