हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सावधान! द कश्मीर फाइल्स के नाम से लिंक भेजकर ऐस हो रही ठगी, हरगिज ना करें ये काम

साइबर ठग अब बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के नाम का लिंक शेयर कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. भिवानी पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

bhiwani police issued advisory
द कश्मीर फाइल्स के नाम पर ठगी

By

Published : Mar 26, 2022, 7:13 PM IST

भिवानी: द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसके चलते हर कोई इसे देखना चाहता है. अब फिल्म को लेकर लोगों में दिख रही उत्सुकता का फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाज उठाने लगे हैं. अलग-अलग राज्यों से शिकायत मिल रही है कि 'द कश्मीर फाइल्स' का लिंक भेजकर शातिर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. शनिवार को भिवानी पुलिस ने एडवाइजरी (bhiwani police issued advisory) जारी की है.


भिवानी एसपी अजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबरों से मोबाइल पर आए लिंक ओपन न करें. अगर, लिंक ओपन किया गया तो आप के बैंक खाते साइबर ठग सेंधमारी कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें. साइबर अपराधी फ्री फिल्म दिखाने का झांसा दे रहे हैं और मोबाइल फोन पर लिंक भेज रहे हैं. यह लिंक आते ही जब कोई इस लिंक को खोल रहा है तो उसका मोबाइल हैक हो जाता है और साइबर ठग खाते से पैसे निकाल लेते हैं. इस बात का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि ऐसे लिंक और साइबर अपराधियों के झांसे में हरगिज न आएं. पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है.

अनजान लिंक न करें क्लिक- पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी किसी पॉपुलर फिल्म या वीडियो फ्री देखने के लिए लिंक आपको भेज सकते हैं. अगर कोई यूजर अनजान लिंक पर क्लिक करता है तो उसका फोन हैक हो सकता है और उसके फोन में सेव बैंक अकाउंट्स की जानकारी से आपका खाता खाली हो सकता है. पुलिस का कहना है कि साइबर ठग नई रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का लिंक वॉट्सएप पर इस तरह के मैलवेयर भेज सकते हैं.

साइबर ठगी की इस नंबर पर दे सूचना-जिले में अभी फिल्म की लिंक से ठगी होने का ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन साइबर ठग फिल्म के नाम का इस्तेमाल कर लिंक के माध्यम से लोगों के फोन को हैक कर पैसे की धोखाधड़ी करने का प्रयास कर सकते हैं. क्योंकि पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब लिंक के माध्यम से फोन यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली हो गए थे. साइबर अपराध की घटना की सूचना हेल्पलाइन लाइन नंबर 1930 पर या cybercrime.gov.in पोर्टल पर दें या अपने नजदीकी चौकी–थाने में स्थापित फाइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराएं.

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले में दुकानदारों के फर्जी आईडी कार्ड बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details