हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में मिले चार कोरोना पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 40

कोरोना वायरस के मामले भिवानी में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी जिले में एक साथ चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ भिवानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हो गई है.

bhiwani corona update
bhiwani corona

By

Published : Jun 3, 2020, 9:03 PM IST

भिवानी: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को भिवानी में एक दिन में चार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है.

एक साथ चार मरीज मिलने से बढ़ी चिंताएं

बुधवार शाम को चार लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों को भिवानी के जालान अस्पताल में आइसोलेट किया. कोविड-19 जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश ने बताया कि भिवानी के आदर्श नगर में पति-पत्नी, बिचला बाजार से एक व्यक्ति को और भिवानी जिले के गांव नाथूवास में एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बुधवार को दोपहर तक सामने आए 189 कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 1736

उन्होंने बताया कि इन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें भिवानी के जालान हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि आज कोरोना के चार पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 40 हो गई है. वहीं अभी तक छह लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी जिलावासियों से सावधानी बरतने के लिए अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details