भिवानी: हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ितों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत पाक बंटवारे के समय भारत में मुसलमानों की संख्या अढ़ाई करोड़ थी, जो वर्तमान में 25 करोड़ से अधिक हो गई है..जबकि उस समय पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या एक करोड 87 लाख थी, जो वर्तमान में कुछ लाख रह गयी है.
प्रताड़ितों को मिलेगी राहत- शर्मा
उन्होंने कहा कि इसीलिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले अन्य संप्रदाय के लोगों को राहत देने के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक पास किया गया हैं. इसको लेकर विपक्षी दल भ्रांतियां फैला रहे हैं और लोगों को बरगला रहे हैं. ये बात प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने लोकनिर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. वे नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सवालों का जवाब दे रहें थे.
विधेयक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है- शर्मा