हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CAA से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ितों को मिलेगी राहत- पूर्व शिक्षा मंत्री - Ram Bilas Sharma news

हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ितों को राहत मिलेगी.

Ram Bilas Sharma
मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री

By

Published : Dec 22, 2019, 7:39 PM IST

भिवानी: हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ितों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत पाक बंटवारे के समय भारत में मुसलमानों की संख्या अढ़ाई करोड़ थी, जो वर्तमान में 25 करोड़ से अधिक हो गई है..जबकि उस समय पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या एक करोड 87 लाख थी, जो वर्तमान में कुछ लाख रह गयी है.

प्रताड़ितों को मिलेगी राहत- शर्मा

उन्होंने कहा कि इसीलिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले अन्य संप्रदाय के लोगों को राहत देने के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक पास किया गया हैं. इसको लेकर विपक्षी दल भ्रांतियां फैला रहे हैं और लोगों को बरगला रहे हैं. ये बात प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने लोकनिर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. वे नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सवालों का जवाब दे रहें थे.

विधेयक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है- शर्मा

उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, वो केवल राजनीतिक स्वार्थ के चलते ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सीएए को ध्यान से समझें और उसके बाद ही अपनी प्रतिक्रिया करें. ये राष्ट्रहित में होगा. किसी भी प्रकार के भ्रम फैलाने वालों से सचेत रहें.

संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई- शर्मा

प्रो. शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगले महीने मंडल स्तर के चुनाव होंगे, संगठन की बदोलत पार्टी मजबूत होती है.
रविवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा से मिलने के लिए अनेक नेता लंबे अरसे के बाद दिखाई दिए जो लोगों में चर्चा का विषय बने रहे.

ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details