भिवानी: लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सहायता करने के लिए हाथ आगे बढऩे लगे हैं. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजबीर फर्टिया ने प्रवासी और असहाय लोगों के लिए लॉकडाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. खाने के पैकेट लोहारू, बहल, सिवानी में प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों को बांटे जाएंगे.
राजबीर फर्टिया ने ने कहा कि यह एक आपदा और अभूतपूर्व संकट की घड़ी है. इस वक्त हम सभी का दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर गरीबों की सहायता करें और ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें भोजन उपलब्ध करवाएं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर न निकल कर सरकार और प्रशासन की सहायता करें. इस संकट की घड़ी में सभी को सरकार का साथ देना चाहिए.
राजबीर सिंह ने एसडीएम लोहारू और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में गरीबों को आटा, दाल, चावल के पैकेट वितरित किए. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बहल, सिवानी में भी खाना और राशन वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समूचे लोहारू क्षेत्र मैं गरीबों को खाना और राशन दिया जाएगा. राजवीर ने कहा प्रवासी मजदूर, गरीबों सहायता करना हमारा फर्ज बनता है. इस दौरान राजबीर ने लगभग 1 लाख मास्क भी बांटने की बात कही.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजबीर फर्टिया ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जिन लोगों का काम धंधा बंद हो गया है. उन्हे खाने-पीने की कोई कमी नहीं होनेदी जाएगी. उन्होंने बताया कि वे अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से लोहारू, बहल और सिवानी खंड में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को 5 किलोग्राम आटा, दो किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम दाल मुहैया करवा रहें हैं.