हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LOCKDOWN : भिवानी जेल में बनाया जा रहा दो जिलों के जरूरतमंदों के लिए खाना - latest lockdown news bhiwani

देश में कोरोना के कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. संकट की इस घड़ी में भिवानी जेल के कैदियों ने मिसाल पेश की है. भिवानी की जेल में दो जिलों के जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी मात्रा में खाना बनाया जा रहा है. खाना बनाने के लिए राशन भिवानी महापंचायत द्वारा दिया गया है.

Food for the needy of two districts being made in Bhiwani jail
LOCKDOWN : भिवानी जेल में बनाया जा रहा दो जिलों के जरूरतमंदों के लिए खाना

By

Published : Mar 30, 2020, 5:45 PM IST

भिवानी :कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन इस संकट की घड़ी में सबसे ज्यादा मजदूर परेशान हैं. काम धंधे ठप होने के चलते रोज काम कर अपने और अपने परिवार का पेट भरने वाले लोग रोजी रोटी के लिए तरस गए हैं.

प्रवासी मजदूरों की मजबूरी को तो बयां तक नहीं किया जा सकता. ऐसे में पूरे देश में बहुत सी सामाजिक, धार्मिक, गैर-राजनीतिक और शैक्षणिक संस्थाएं अलग-अलग तरीके से ऐसे लोगों को लिए मदद के हाथ आगे बढ़ा रहीं हैं.

LOCKDOWN : भिवानी जेल में बनाया जा रहा दो जिलों के जरूरतमंदों के लिए खाना

इस महामारी के समय में भिवानी जेल प्रशासन ने पूरे देश में एक नई मिसाल पेश की है. जेल के कैदियों ने प्रति दिन एक हजार जरूतमंद लोगों के लिए खाना बनाना शुरू किया है. भिवानी महापंचायत द्वारा जेल में राशन भेजा जाता है और कैदी यहां खाना बनाकर पैकिंग कर देते हैं.

जेल अधीक्षक सत्यवान ने बताया कि जेल में खाना बनाने से पैकिंग तक साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है. रोटियां बिजली की मशीन से बनाई जाती हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन, जेल प्रशासन और भिवानी पंचायत का प्रयास है कि कोई आदमी इस संकट की घड़ी में भूखा ना सोए. इसलिए सभी कैदियों ने इस संकट की घड़ी में भोजन बनाने में सहयोग करने का फैसला लिया है.

ये खबर भी पढ़िए :हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 22 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

जेल अधीक्षक सत्यवान ने बताया कि सब्जी लाने, काटने, पकाने और पैकिंग करने तक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. रोटियां बिजली की मशीन से बनाई जाती हैं. पैकिंग में कहीं भी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाता है. इस संकट की घड़ी में भिवानी की जेल ने मिसाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details