भिवानी: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. भिवानी में लगातार 2 दिन में कोरोना के 20 मामले बढ़ गए हैं. भिवानी में रविवार को 5 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भिवानी में अब कुल एक्टिव मरीज 26 हो गए हैं.
भिवानी में शविवार को भी कोरोना के 15 मामले आए थे. जिनमें विधायक घनश्याम सर्राफ का परिवार भी शामिल था. हालांकि घनश्याम सर्राफ का खुद का और बेटी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था. उनके परिवार के अन्य सदस्य और रसोई घर के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.
भिवानी में रविवार सुबह 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें 3 मरीज आसपास के गांव के हैं तो 2 भिवानी शहर के हैं. नोडल अधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि 1 मरीज बवानीखेड़ा से है, जो कि बस का कंडक्टर है. एक दिल्ली के अस्पताल में सिक्युरिटी में है.
भिवानी से जो 2 पॉजिटिव आए हैं, उनमें एक दिल्ली में किसी कार्य से गया था तो दूसरा पहले ही बीमार है. नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भिवानी में जहा-जहा पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. वहां कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं.
ये भी पढ़ें-भिवानी: बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव