भिवानी:हनुमान जोहड़ी स्थित मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. लोगों का कहना था कि इस दिन भगवान भोलेनाथ से जो भी मांगों मिलता है इसलिए सब अपनी मनोकामना लेकर मंदिर आए हैं.
सावन का पहला सोमवार: छोटी काशी में लगा भक्तों का जमावड़ा, बम-बम भोले के लगे जयकारे
सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग गई. भगवान शिव के नारों की गूंज हर ओर दिखाई दी. हर मंदिर में लोग शिवलिंग पर गंगा जल व पानी चढ़ा रहे थे.
bhiwani
वहीं एक भक्त ने बताया कि भिवानी को एक तरह से छोटी काशी की संज्ञा भी दी गई है. यहां पर लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने आ रहे हैं. शिवरात्रि भी आने वाली है उस समय भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ लेकर आते हैं और मंदिरों में खूब भीड़ रहती है.