भिवानी: पालुवास गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दनादन गोलियां चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कार सवार बदमाशों ने तबड़तोड़ गोलियां चला कर बदमाश हिता को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जाता है कि शाम करीब चार-सवा चार बजे गांव हालुवास में इंडियन बैंक के पास दिनदहाड़े एक स्विफ्ट कार में सवार दो-तीन अज्ञात बदमाशों एक बाइक को टक्कर मारी. बाइक पर कोंट रोड़ निवासी हिता सवार था.
दिनदहाड़े गोलीबारी के सहमा भिवानी, एक की मौत - पालुवास गांव
पालुवास गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दनादन गोलियां चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कार सवार बदमाशों ने तबड़तोड़ गोलियां चला कर बदमाश हिता को मौत के घाट उतार दिया.
![दिनदहाड़े गोलीबारी के सहमा भिवानी, एक की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2844783-267-c3a5e23e-4611-43db-b8d3-b6ceb62b93d2.jpg)
मृतक हिता
मृतक हिता
जानकारी के मुताबिक हिता खुद भी एक बदमाश था, जिस पर प्लाटों पर कब्जे करने, लड़ाई झगड़े करने के अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि कार सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार हिता गिर गया और फिर कार सवार बदमाशों ने उसके सिर पर 5-7 फायर किए.
कुलदीप बेनिवाल, डीएसपी
सूचना पाकर डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, सदर थाना प्रभारी राकेश सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी कुलदीप बेनिवाल ने बताया कि हमलावर कार सवार अज्ञात बदमाश थे, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि जांच और शिकायत आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है.
बताया जाता है कि मृतक हिता खुद एक गैंग का सरगना था, जिसका अपराधिक रिकॉर्ड है. आशंका है कि प्लाटों पर कब्जे व लड़ाई झगड़े के चलते किसी अन्य गैंग के सदस्यों ने उसकी बदला लेने के लिए हत्या की होगी.