भिवानी:शहर के मेन गेट पर गुरुवार शाम को एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. स्थानीय दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.जानकारी के मुताबिक, ट्रांसफॉर्मर गुरुवार सुबह से ही खराब था. वहीं दुकानदार जयंत ने बताया कि अचानक तकनीकी फॉल्ट की वजह से ट्रांसफॉर्मर में आग लगी और आग को देखते ही उन्होंने अधिकारियों के पास कॉल की.
धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - भिवानी
स्थानीय दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर
इसके तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की मरम्मत करके बिजली को सुचारू रूप से चला दिया है.