भिवानी: नगर परिषद में मंगलवार सुबह उस समय माहौल गरमा गया, जब नगर परिषद के चेयरमैन सहित पार्षदों ने काम न करने के कारण नगर परिषद के अधिकारियों को जमकर लताड़ते हुए उनकी क्लास ली.
बता दें कि मंगलवार को भिवानी में नगर परिषद की हाऊस मीटिंग रखी गई थी. मीटिंग में सभी वार्डों के पार्षद, उपाध्यक्ष, नगर परिषद के अध्यक्ष व कर्मचारी सहित अधिकारी भी मौजूद रहे. मीटिंग में एजेंडों की बात करते हुए अचानक से माहौल गरमाने लगा, जब नगर परिषद के अध्यक्ष के सामने पार्षदों ने अधिकारियों के काम न करने की शिकायत करनी शुरू कर दी.
भिवानी नगर परिषद की बैठक में जमकर हुई नोक झोंक. इसके बाद नगर परिषद के अध्यक्ष व पार्षदों ने काम न करने के कारण अधिकारियों को जमकर लताड़ते हुए उनकी क्लास ही ले डाली. नगर परिषद के उपाध्यक्ष मामनचंद ने बताया कि आज का मुख्य मुद्दा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जो पैसे मिलने थे, उसको लेकर रहा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को इस योजना के तहत पैसे मिलने थे, उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है क्योंकि उन लोगों ने 6 महीने से अपने मकान तोड़ रखे हैं उसके बाद भी उन्हें आज तक पैसे नहीं मिल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपानीपत के मॉडल टाउन में चोरों ने मकान में लगाई सेंध, सीसीटीवी में कैद वारदात
उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग अधिकारियों की लाहपरवाही के चलते नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं नगर परिषद के अध्यक्ष रणसिंह यादव ने बताया कि हाउस की मीटिंग में मुख्य मुद्दों में नगर परिषद के पीछे गेट लगवाना, ताकि वहां से ट्रैक्टर वह बड़े साधन आजा सके, शहर में सोडियम लाइट हटाकर एलइडी लाइट लगाना, नगर परिषद का जो दायरा बढ़ा है उसमें सीवर व पानी की लाइन जो अमृत योजना के द्वारा बिछानी हैं उसका नक्शा तैयार हो चुका है और जल्द ही इस पर कार्रवाई करना, जो घर-घर जाकर कूड़ा इक्कठा किया जाता है.
नगर परिषद के अध्यक्ष रणसिंह यादव ने दो अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद भिवानी में दो अधिकारी ऐसे आ गए हैं जो बिना किसी को बताए दफ्तर से चले जाते हैं और किसी को सूचना तक नहीं होती कि अधिकारी कहां गए. उन्होंने कहा कि जब हाउस की मीटिंग हुई तो कार्यकारी अभियंता व कार्यकारी अधिकारी दफ्तर में नहीं मिले जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया कि अगर ऐसा व्यवहार रहा तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम होगा कूड़ा मुक्त, नगर निगम ने तैयार की ये योजना