भिवानी: बारिश के महीने में भिवानी के किसानों को आएदिन बस एक ही समस्या से हर बार दो-चार होना पड़ता है. धनाना (Dhanana Village Bhiwani) बडेसरा और जताई गांव (Badesara and Jaiti Village Bhiwani) के किसानों का कहना है कि लिंक ड्रेन नीचे होने से उनकी फसलें जलमग्न हो जाती (crops submerged in Bhiwani) हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. किसानों ने यह भी बताया कि खेतों से जल निकासी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार भी लगाई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
चार पंप सेट लगाने के बाद भी फसलें जलमग्न: किसानों का यह भी कहना है कि प्रशासन ने जल निकासी को लेकर चार पंप सेट तो लगा दिए लेकिन फसलें वैसे ही जलमग्न हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान भी हो रहा है. किसानों की मांग है कि प्रशासन जल्द ही ड्रेन की दोनों तरफ की दीवारों को ऊंचा उठाकर चार पंप सेट और लगाकर इस समस्या का स्थायी प्रबंध करे जिससे समय रहते पानी की निकासी की जा सके.