भिवानी: दो दिन पहले बरसात और ओलावृष्टि के कारण भिवानी जिले में कई एकड़ फसल तबाह हो गई. किसानों ने सरसों, जीरी और सब्जियों की फसल बो रखी थी. किसानों ने अब प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
बारिश और ओलावृष्टि के हुई कई एकड़ फसल बर्बाद
बता दें कि भिवानी में दो दिन पहले बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी. इस ओलावृष्टि से हजारों एकड़ फसल तबाह हो गई थी. इस फसल के तबाह होने से किसानों के आगे अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. किसानों का कहना है कि बिन मौसम के हुई बारिश और साथ में आए ओलों ने उन्हें तबाह कर दिया है. किसान नवदीप और जसवंत ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है.
बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का किसानों ने मांगा मुआवजा, देखें वीडियो नुकसान की जांच की जा रही है- प्रशासन
भिवानी के उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि किसानों की सुनवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि की जांच करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि तो हुई है लेकिन उससे इतना नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सही नुकसान का पता ओलावृष्टि के चार-पांच दिनों बाद ही पता चल पाएगा, शुरुआती जांच में नुकसान का आकलन नहीं आया है लेकिन जहां भी 10-15 फीसदी ओलावृष्टि हुई है उसकी जैसे ही रिपोर्ट आएगी. उसके अनुसार सरकार को रिपोर्ट भेज दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कमांडो-3 फिल्म के सीन से नाराज हुए बजरंग पूनिया, कहा- पहलवानों की गलत छवि की जा रही है पेश