हरियाणा

haryana

भिवानी में किसानों ने प्रदर्शन कर कृषि अध्यादेशों की प्रतियां जलाई

By

Published : Sep 15, 2020, 5:03 PM IST

भिवानी में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान नेताओं ने सरकार से खराब फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की.

farmers protest in bhiwani
भिवानी में किसानों ने दी डिप्टी सीएम के कार्यालय के घेराव की चेतावनी

भिवानी: अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों ने स्थानीय लघु सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जिला प्रधान करतार ग्रेवाल और कोषाध्यक्ष औमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने किसान विरोधी कृषि उपज, वाणिज्य, व्यापार अध्यादेश-2020, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संसोधन बिल, कांट्रेक्ट फार्मिंग अध्यादेश-2020 और बिजली अधिनियम संशोधन बिल-2020 की प्रतियां जलाई.

इस दौरान किसान नेताओं ने पीपली किसान रैली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी रोष प्रकट किया. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तीनों अध्यादेशों को वापस लिया जाए. साथ ही कपास, ग्वार व मूंग की खराब हुई फसल की तुरंत गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई की जाए. ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके.

किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने खराब फसलों की गिरदावरी के तुरंत लिखित आदेश जारी नहीं किए तो किसान सभा 17 सितंबर से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उचाना स्थित कार्यालय का घेराव करेगी. साथ ही 20 सितंबर को देशभर में सरकार के किसान विरोधी फरमानों के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details