भिवानी:भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने एमएसपी खरीद गारंटी और भुगतान कानून की मांग को लेकर ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर जिला स्तरीय किसान क्रांति यात्रा निकाली. इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एएसपी वरुण सिंगला, थाना प्रभारी संदीप शर्मा, तहसीलदार अशोक कुमार मौजूद रहे.
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के प्रत्येक जिले में कृषि कानून के खिलाफ शांति प्रिय तरीके से ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर यात्राएं निकाली जा रही हैं. उनका कहना है कि कृषि कानून को लेकर किसानों में जबरदस्त रोष है. किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ एसडीएम मनीष फोगाट को ज्ञापन सौंपा.