हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में किसान 7 सितंबर तक करा सकते हैं फसल पंजीकरण - bhiwani crop registration date

भिवानी उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान फसल पंजीकरण, बाजरा फसल की मैपिंग और पराली नहीं जलाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए.

Bhiwani Deputy Commissioner Ajay Kumar held a meeting with Agriculture Department
किसान 7 सितंबर तक करा सकते हैं फसलों पंजीकरण

By

Published : Sep 4, 2020, 5:55 PM IST

भिवानी: जिला उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को फसल पंजीकरण, बाजरा फसल की मैपिंग और पराली नहीं जलाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान जिला उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना चाहिए. ताकि किसानों को उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि फसलों के पंजीकरण की अंतिम तारीख सात सितंबर तक बढ़ा दी गई है.

उपायुक्त ने बताया कि किसान सीएससी सेंटर, साइबर कैफे पर जाकर फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं. साथ ही अगर किसी किसान को कोई परेशानी है तो वो पोर्टल पर डाल सकता है. जिसका समाधान जल्द से जस्द करवाया जाएगा. बैठक के दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: अनलॉक-4: यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स, वसूल रहे दोगुना किराया

उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन शाम को सरपंचों, ग्राम सचिवों और पटवारियों से पराली जलाने को लेकर रिपोर्ट ली जाए. ताकि पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उप निदेशक डॉ. सभ्रवाल ने बताया कि दो एकड़ तक पराली जलाने पर 2500 रुपये का जुर्माना है और दो से पांच एकड़ तक पांच हजार रुपये और पांच से अधिक एकड़ में पराली जलाने पर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details