भिवानी: यहां के अनाज मंडी में दो युवकों द्वारा नकली फर्म बना कर भोले भाले लोगों को ठगने का मामला सामने आया (Fraud in Bhiwani) है. आरोपी गांव-गांव जाकर लोगों से कहते थे कि उनकी कंपनी से सोलर प्लेट लगवाने पर उन्हें डबल पैसे मिलेंगे. भिवानी के विद्यानगर में रहने कमलेश से भी उन्होंने ऐसे ही ठगी की. पैसे ना मिलने पर कमलेश ने इसकी शिकायत एसपी से की. पुलिस ने करवाई करते हुए एक आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी भी फरार है.
कमलेश ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 6 मार्च 2022 को मनोज और राजेश ने उससे 30 लाख रुपये सोलर प्लेट लगाने के नाम से लिए गए. आरोपियों ने उसे दोगुने पैसे देने की बात कही थी लेकिन कोई पैसा नहीं दिया गया. यही नहीं आरोपी गांव गांव जाकर अन्य लोगों को भी गुमराह कर रहे हैं. दोनों आरोपी लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे कि अगर आप डेढ़ लाख रुपये की सोलर प्लेट लगवाते हैं तो आपके खाते में कुल 3 लाख रुपये आएंगे. ये पैसे आपको किश्तों में मिलेंगे.
पुलिस ने कमलेश की शिकायत मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद एसपी ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी. बाद में यह मामला अनाज मंडी चौकी को दे दिया गया. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मनोज ढाणी माहू गांव का रहने वाला है. जबकि राजेश भिवानी के देवनगर का रहने वाला है. दोनों ने भिवानी में सोलर प्लेट की नकली कंपनी (Fake solar plate company in Bhiwani) बनाई हुई है जिसके जरिए वे लोगों को सोलर प्लेट लगवाने के नाम पर ठगते है. पुलिस ने करवाई शुरू की तो एक के बाद एक कड़ी मिलती चली गई.
अनाज मंडी चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि मनोज को हिसार कोर्ट के सामने से पकड़ा गया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान पचास लाख रुपये की ठगी की बात कबूली है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी मनोज का दूसरा साथी राजेश अभी फरार है जिसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों को डेढ़ लाख रुपये की सोलर प्लेट लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये देने की बात करते थे और सोलर नि:शुल्क लगाने का झांसा देते थे. अब इसे कोर्ट के सामने पेश करके अदालत से रिमांड मांगा जाएगा जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है.