भिवानी: सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी (Fake insurance agent gang busted in bhiwani) के नाम पर 30 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से 2 लाख 45 हजार रुपए, एक लैपटॉप, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक की चेक बुक बरामद की गई हैं.
भिवानी सीआईए स्टाफ वन इंचार्ज योगेश हुड्डा ने बताया कि पीड़ित बलजीत ने थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसने 2015 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की एक बीमा पॉलिसी ली थी. उसने वर्ष 2016 में पॉलिसी की किश्त नहीं भरी थी जिसके कारण पॉलिसी बंद हो गई थी. लेकिन वर्ष 2020 में शिकायतकर्ता को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का कर्मचारी बताया और पॉलिसी का बोनस अमाउंट देने के नाम पर बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए पैसे जमा करवाने के लिए शिकायतकर्ता को कहा गया.
शिकायतकर्ता लगातार बीमा की किश्त देता रहा. शिकायतकर्ता को शक तब हुआ जब आरोपियों ने उसे किसी भी प्रकार का बोनस या बीमा पॉलिसी के रुपए नहीं दिये. इस शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया. सीआईए स्टाफ प्रथम प्रभारी ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम ने 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस तरह से करीब 30 लाख 50 हजार रुपये ज्यादा की रकम हड़पी है.
आरोपियों की पहचान गौरव, सचिन, शाहरुख व कपिल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जांच इकाई के द्वारा आरोपी गौरव से डेढ़ लाख रुपए, आरोपी सचिन से 90 हजार, आरोपी शाहरुख से एक लैपटॉप व आरोपी कपिल से 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. निरीक्षक योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों ही आरोपी धोखाधड़ी के लिए अपने बैंक खातों का इस्तेमाल किया करते थे. अन्य आरोपी धोखे से ट्रांसफर करवाए गए रुपए आरोपियों के खाते में डलवाते हैं. वहीं आरोपियों को इस रकम को निकलवाकर मुख्य आरोपी को देने के लिए 10 परसेंट कमीशन दिया जाता था. आरोपी शाहरुख ने मिक्सिंग करके नकली आधार कार्ड बनाए थे.
ये भी पढ़ें- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले हो जायें सावधान, 50 लाख से ज्यादा की ठगी के आरोपी गिरफ्तार