भिवानी: हरियाणा में रोजगार के अवसरों को अधिक से अधिक पैदा किए जाने को लेकर राज्य सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है. इसी के चलते हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल का गठन किया गया (Haryana Kaushal Rojgar Nigam Portal) है, जिसमें पंजीकृत युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. यह बात हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने भिवानी में जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए (Anoop Dhanak in JJP meeting) कही.
मंत्री ने कहा (Employment Minister Anoop Dhanak) कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल के माध्यम से उन युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां दी जा रही है, जिनके परिवार में किसी के पास रोजगार नहीं है. समाचार पत्रों में हरियाणा में बेरोजगारी पर 32 प्रतिशत से अधिक पहुंचने के सवाल के जवाब में रोजगार मंत्री ने कहा कि आउटसोर्सिंग व डीसी रेट की नौकरियों को जल्द से जल्द भरने के लिए निगम पोर्टल पर तेजी से कार्य किया जा रहा (Anoop Dhanak on unemployment in haryana) है. हालही में एंबुलेंस ड्राइवर के सभी पदों को कौशल रोजगार निगम पोर्टल के माध्यम से भरा गया है.
भिवानी में जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग अनूप धानक ने कहा कि जो युवा अपनी उम्र, शैक्षणिक योग्यता व पारिवारिक रोजगार की स्थिति के बारे में डाटा उपलब्ध करवाता है, ऐसे युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य विभागों में भी रोजगार को लेकर कार्य किए जा रहे हैं. हरियाणा में बिजली की समस्या पर बोलते हुए मंत्री अनूप धानक ने कहा (Anoop Dhanak on electricity problem) कि प्रदेश के बिजली मंत्री व मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों से मीटिंग व केंद्र सरकार से बातचीत कर बिजली समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं और समस्या पर काफी हद तक काबू भी पाया गया है. जल्द ही प्रदेश में बिजली की समस्या पूर्णता हल हो जाएगी.
इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्री ने जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के कार्यकर्ताओं से मीटिंग की और भिवानी नगर परिषद के चुनाव को लेकर चर्चा की और भिवानी के सभी 31 वार्डों की समस्याओं को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जाना और समझा. श्रम एवं रोजगार मंत्री ने नगर परिषद चुनाव के मुद्दे पर कहा कि भाजपा व जजपा हरियाणा में गठबंधन सरकार चला रही (JJP meeting in Bhiwani) है. ऐसे में पार्टी हाईकमान के लेवल पर ही यह निर्णय लिया जाएगा कि चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए, भाजपा के साथ मिलकर लड़ा जाए या अकेले लड़ा जाए.
ये भी पढ़ें: AAP पर अनिल विज ने साधा निशाना, कहा: झूठी और धोखेबाजों से भरी है केजरीवाल की पार्टी