भिवानी: चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी तरीके से लागू करवाने के उद्देश्य से मंगलवार को चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण बिंदु पर कदम उठाते हुए न केवल चुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई. बल्कि उन्हें पोस्टल बैलेट भी दिए.
वोट डालने की व्यवस्था की गई
वहीं कर्मचारियों के लिए वोट डालने की भी व्यवस्था कि ताकि कोई भी बिना वोट के न रह जाए. ये पहली बार व्यवस्था की गई है. कर्मचारी भी इस व्यवस्था से खुश हैं. इससे मत का प्रतिशत भी बढ़ेगा और कर्मचारियों में भी चुनाव आयोग के प्रति विश्वास बढ़ेगा.
भिवानी में विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने पर मंगलवार को ट्रेनिंग लेने के लिए उपस्थित कर्मचारियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ वोट डालने के लिए भी इंतजाम किया गया.आयोग ने ऐसा पहली बार किया है. क्योंकि कर्मचारियों की शिकायत रहती थी कि उन्हें ड्यूटी पर जाने के बाद वोट के बैलेट पेपर नहीं मिलते.