भिवानी:जिले के किरावड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात्रि एक बुजुर्ग महिला ने परिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो पिछले 2 दिन से परिवारिक कलह के चलते भारी मानसिक दबाव में थी. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला बनती देवी ने अपने बेटे की शादी बलियाली गांव में की थी. उसका और उसके बेटे की पत्नी का काफी समय से झगड़ा चल रहा था. मामले में कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. हाल ही में दो दिन पहले भी सास और बहू में झगड़ा हुआ था.