भिवानी :भिवानी में लोग जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे दिन घर पर रहे और शाम पांच बजे पुलिस, डॉक्टरों और कर्मचारियों का थालियां और तालियां बजा कर हौसला बढाया. जिला में एक भी पॉजिटीव केस ना होने के बाद भी भिवानी के लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन कर सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है. भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. वहीं इसकी रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने रविवार 22 मार्च को पूरे देश में लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की थी.
भिवानी में जनता कर्फ्यू के दौरान बजीं तालियां और थालियां पीएम मोदी की अपील का भिवानी में पूरा असर देखने को मिला. सुबह से ही लोग अपने घरों में रहे. इक्का दुक्का लोग जरूरी काम को लेकर घर से बाहर देखने को मिले. साथ ही नगर परिषद ने शहर को सेनिटाइज करने के लिए दवा का छिड़काव किया.
ये खबर भी पढ़िए :कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा कितना है तैयार? देखिए रिपोर्ट
साथ ही शाम पांच बजे थाली और तालियां बजा कर इस संकट की घड़ी में जनता की सेवा करने वाले पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का हौसला बढाया. लोगों ने कहा कि वो सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है जो इस संकट की घड़ीे में घर से बाहर रहकर लोगों की सेवा कर रहें हैं.साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि देश की जनता को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन का साथ देना चाहिए.