भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष-2017 व 2018 एवं द्वितीय वर्ष-2017 (रि-अपीयर) परीक्षा जनवरी-2020 की परीक्षाएं आगामी 8 जनवरी से आरंभ हो रही हैं. पात्र छात्र-अध्यापकों के एडमिट कार्ड संस्था की लॉग-इन आईडी पर 26 दिसंबर से उपलब्ध होंगे.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापक एडमिट कार्ड बारे अपनी संस्था से सम्पर्क करें. छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनकी पालन करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रवेश पत्र का प्रिंट ए-4 पेपर पर लिया जाना आवश्यक है. यदि किसी छात्र-अध्यापक के प्रवेश पत्र में फोटो, हस्ताक्षर, विषय एवं अन्य किसी भी प्रकार की कोई गलती पाई जाती है तो ऐसे छात्र-अध्यापक परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड मुख्यालय भिवानी के कमरा नं0 28 में व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क करके अपनी गलती ठीक करवा सकता है.