भिवानी:हरियाणा में डीएलएड परीक्षा आगामी 26 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. इस बात की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि डीएलएड परीक्षाएं (Haryana DLD Exam) 26 जुलाई से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है.
डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर, प्रवेश वर्ष- 2020 प्रथम वर्ष रि-अपीयर व द्वितीय वर्ष नियमित और प्रवेश वर्ष- 2021 प्रथम वर्ष नियमित की परीक्षाओं का संचालन 26 जुलाई से सायंकालीन सत्र में करवाया जाएगा.