भिवानी:जिले से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने तोशाम विधानसभा के करीब दो दर्जन गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट अपील की.
'जनता का मन मोदी को समर्पित'
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को मजबूत व्यक्ति ही चला सकता है और देश की जनता के सामने मोदी ही एक ऐसा चेहरा है, जो देश को मजबूती दे सकता है. इस बार जनता ने अपना मन मोदी को समर्पित कर दिया है.
'मोदी ने खत्म किया भ्रष्टाचार'
प्रत्याशी धर्मबीर ने कहा कि आज केवल हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भी मोदी का लोहा मान रही है. प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचारियों, दलालों की दुकानें बंद करने का काम किया.
'लोग 12 मई का कर रहे इंतजार'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 की 10 सीटें बीजेपी जीतेगी. लोगों में बड़ा जोश है और वो अब 12 मई का इंतजार कर रहे हैं कि कब 12 मई आए और कब हम कमल के बटन को दबाएं.