हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

देश को विकसित देशों की कतार में खड़ा करना लक्ष्य: धर्मबीर सिंह

धर्मबीर सिंह को शुक्रवार को डिक्लेयर सर्टिफिकेट मिला. जिसके बाद उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया.

धर्मबीर सिंह को शुक्रवार को डिक्लेयर सर्टिफिकेट मिला

By

Published : May 24, 2019, 1:52 PM IST

भिवानी:17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हरियाणा की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर कब्जा किया है. बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को 4 लाख 44 हजार 453 मतों से मात दे दी. धर्मबीर सिंह ने कुल 7 लाख 36 हजार 699 मत हासिल किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

धर्मबीर सिंह को मिला डिक्लेयर सर्टिफिकेट
धर्मबीर सिंह को शुक्रवार को डिक्लेयर सर्टिफिकेट मिला. जिसके बाद उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि लोकसभा का असर विधानसभा में भी बरकरार रहेगा. साथ ही धर्मबीर सिंह ने चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों का भी आभार जताया.

'देश को विकसित देशों की कतार में खड़ा करना लक्ष्य'
इस दौरान धर्मबीर सिंह ने कहा कि मोदी और मनोहर लाल एक और एक 11 हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश को विकसित देशों की कतार में खड़ा करना है.

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट का इतिहास क्या है वो भी जान लेते हैं:
साल 2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ दो अलग-अलग लोकसभा सीटें थीं, लेकिन 2008 में हुए परीसिमन में कुछ इलाकों को काटकर अलग कर दिया गया और बाकी बचे इलाकों को मिलाकर एक नई सीट 'भिवानी महेंद्रगढ़' का गठन कर दिया गया. 1952 से लेकर 2008 तक इस सीट का कोई अस्तित्व नहीं था. पहली बार 2009 के चुनावों में यह सीट वजूद में आई थी.

पुरानी भिवानी लोकसभा सीट
बात करें पुरानी भिवानी लोकसभा सीट 1977 में वजूद में आई थी. पहली बार जनता पार्टी की चंद्रावती ने इस सीट पर बंसीलाल जैसे दिग्गज कांग्रेसी को हराया. लेकिन इसके बाद 1980 और 1984 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के बंसीलाल ने लगातार जीत दर्ज की. 1999 में यहां से INLD के अजय चौटाला और 2004 में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने बाजी मारी. साल 2008 में इस सीट का अस्तित्व खत्म कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details