भिवानी: जिले के गांव बडाला में सरपंच द्वारा बनाई जा रही धर्मशाला गांव के पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है. इसी को लेकर गांव बडाला के ग्रामीणों ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि धर्मशाला का निर्माण किसी अन्य स्थान पर किया जाए क्योंकि इसके बनने से उनके आने-जाने का रास्ता बाधित हो गया है.
गांव बडाला के निवासी मनिंदर व सुमन ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत गांव में उन्हें रहने के लिए प्लाट अलॉट हुए थे और वे यहां काफी समय से रह रहे हैं. अब गांव का सरपंच अपनी दबंगई दिखाते हुए उनके रास्ते में धर्मशाला का निर्माण करवा रहा है.
गांव बडाला में धर्मशाला ने रोका घर का रास्ता, उपायुक्त से मिले ग्रामीण. इससे उनके पानी की निकासी का रास्ता रोकने के साथ ही उनके पशुओं के आवागमन का रास्ता भी नहीं नहीं बचा है जिससे उनका यहां रहना दूभर हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी अरदास सरपंच व बीडीपीओ को भी लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई इसलिए उन्हें मजबूरन उपायुक्त को ज्ञापन सौंपना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत बुजुर्ग महिला मारपीट केस: पीड़िता को अपने साथ ले गए रिश्तेदार
उन्होंने मांग की है कि धर्मशाला का निर्माण गांव के किसी अन्य स्थान पर किया जाए ौर उनका रास्ता बाधित ना किया जाए अन्यथा उनका यहां रहना मुश्किल हो जाएगा.