भिवानी:बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने जिले के 100 से अधिक गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की दूसरी पारी के पहले बजट की बात करते हुए कहा कि इस बार का बजट बहुत महत्वपूर्ण है. लोगों की उम्मीदें और आशाएं इस बजट से जुड़ी हुई हैं.
'लंबी सोच वाला होगा आने वाला बजट, किसान और स्वास्थ्य सेवाओं पर रहेगा जोर' - धर्मबीर सिंह
लोकसभा क्षेत्र में जीत के बाद धर्मबीर सिंह गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आने वाले बजट पर बात की और कहा कि बजट सत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, किसान और पानी सहित अनेक समस्याओं पर अपनी बात रख रहे हैं.
!['लंबी सोच वाला होगा आने वाला बजट, किसान और स्वास्थ्य सेवाओं पर रहेगा जोर'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3694829-thumbnail-3x2-h.jpg)
जवान और किसान पर ज्यादा फोकस
लंबी सोच का होगा बजट
सांसद ने कहा कि इस बार के बजट पर जवान और किसान पर ज्यादा फोकस रहेगा. इसलिए 5 जुलाई को आने वाला बजट देश के लिए महत्वपूर्ण और लंबी सोच का होगा. जिससे देश मजबूत बनेगा और देश के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
Last Updated : Jun 29, 2019, 10:55 AM IST