हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

1 किलोमीटर किया जाएगा भिवानी रेलवे स्टेशन का विस्तार, ऐसे बनेगा व्यापरिक हब - धर्मबीर सिंह ने स्वचलित सीढ़ियों का किया उद्घाटन

भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि भिवानी रेलवे स्टेशन पर एक अंडर पास बनने के बाद रेलवे प्लेटफॉर्म को एक किलोमीटर तक विस्तारित किया जा सकेगा. जिससे दिल्ली के प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें भिवानी रेलवे जंक्शन पर खड़ी हो सकेंगी ताकि भविष्य में भिवानी व्यापारिक हब के रूप में विकसित हो सके.

1 किलोमीटर किया जाएगा भिवानी रेलवे स्टेशन का विस्तार

By

Published : Sep 19, 2019, 11:25 PM IST

भिवानी: सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी रेलवे स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ियों का उद्घाटन किया. डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई स्वचलित सीढ़ियों पर सांसद सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों और दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने यात्रा की.

'आधुनिकतम रेलवे स्टेशन है'
भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि भिवानी के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर स्वचलित सीढ़ियां लगाई गई हैं. इससे भिवानी और आसपास के क्षेत्रों के रेल में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा. भविष्य में प्लेटफॉर्म नम्बर 2 व 3 पर भी स्वचलित सीढ़ियों का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भिवानी रेलवे स्टेशन आधुनिकतम रेलवे स्टेशन में से एक है.

देखें कैसे भिवानी रेलवे स्टेशन बनेगा व्यापारिक हब

'अंडरपास बनने के बाद शुरू होगा काम'

सांसद ने कहा कि यहां पर एक अंडर पास बनने के बाद रेलवे प्लेटफॉर्म को एक किलोमीटर तक विस्तारित किया जा सकेगा. जिससे दिल्ली के प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने वाली लंबी दूरी की 24 डिब्बों की ट्रेनें भिवानी रेलवे जंक्शन पर खड़ी हो सकेंगी.

'प्रपोजल पर रेलवे के इंजीनियर करें काम'

मौके पर उपस्थित रेलवे के अधिकारियों को सांसद ने निर्देश दिए कि रेलवे प्लेटफॉर्म को विस्तारित करने के प्रपोजल पर रेलवे के इंजीनियर काम करें, ताकि भविष्य में भिवानी व्यापारिक हब के रूप में विकसित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details