हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सांसद धर्मबीर सिंह ने DRDA सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा - धर्मबीर सिंह भिवानी न्यूज

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह डीआरडीए सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली और अधिकारियों वो निर्देश दिए.

dharambir singh holds meeting with officers in drda auditorium bhiwani
धर्मबीर सिंह ने DRDA सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Dec 19, 2019, 2:32 PM IST

भिवानी:जिले के डीआरडीए सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने की.

सांसद ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. सांसद ने विशेष तौर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत प्रत्येक घर में नल और नल में स्वच्छ जल मुहैया करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों को बिजली के जर्जर तार बदलने व जरूरत के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए. ताकि लाईनों में बार-बार फॉल्ट न आए.

धर्मबीर सिंह ने DRDA सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश
सांसद ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाल ही ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की गिरदावरी का कार्य सही ढंग से करें और ओलावृष्टि से प्रभावित एक भी किसान गिरदावरी से न छूटे. उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में शामिल किसानों के अलावा अन्य प्रभावित किसानों की फसल की भी गिरदावरी की जाए.

सांसद ने पत्रकारों के समक्ष बोलते हुए कहा कि किसानों को जल्द ही मुआवजा मिलेगा. जिला प्रशासन ने गिरदावरी कर रिपोर्ट ऊपर भेज दी है. जिन्होने ने कंपनी से बीमा करवा रखा है उन्हें भी और जिनका बीमा नही है उनकी स्पेशल गिरदावरी की गई है और जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा.

नहरी पानी की निगरानी के निर्देश
सांसद ने धर्मबीर सिंह ने सिंचाई विभाग को पुलिस की मदद से नहरी पानी की पूरी तरह से निगरानी करने के निर्देश दिए. ताकि पानी की चोरी न हो सके.उन्होंने कहा किसानों को नहरी पानी का उनका पूरा हक मिलना चाहिए. उन्होंने बिजली निगम को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के समय बिजली आपूर्ति की समस्या को तत्परता से दूर किया जाए.

'दुर्घटना संभावित जगहों पर लगाए जाएं साइन बोर्ड'
इतना ही नहीं उन्होंने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए एनएच अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित जगहों पर सफेट पट्टी या साइन बोर्ड लगवाए जाएं ताकि वाहन चालक वहां पर वाहन चलाने में और अधिक सावधानी बरतें. उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ समय पर मिले और कोई भी पात्र वंचित न रहे.

बच्चों को संतुलित प्रोटिन युक्त भोजन देने के निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी केंद्रों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन को संतुलित प्रोटीन युक्त दिए जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे. उन्होंने बच्चों को बेहतरीन क्वालिटी का दूध देने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:- फसल बीमा योजना धरातल पर हुई फेल, किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details