भिवानी: 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने भिवानी में ध्वजारोहण किया. जिसके बाद पुलिस जवानों के साथ-साथ एनसीसी के बच्चों ने भी परेड मार्च किया. इस दौरान रणबीर गंगवा ने बच्चों और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया.
समारोह के दौरान रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी बीजेपी सरकार अपना काम अच्छी तरह से कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी किसानों और गरीब लोगों का ध्यान रखा जा रहा है. रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आने वाले समय में सरकार देश को उच्च शिखर पहुंचाने का काम करेगी.