हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: स्वतंत्रता दिवस पर रणबीर सिंह गंगवा ने किया बच्चों और पुलिस के जवानों को सम्मानित - भिवानी रणबीर सिंह गंगवा

74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्‍टी स्‍पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने भिवानी में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया.

Deputy Speaker of Haryana Vidhan Sabha celebrated 74th Independence Day in Bhiwani
स्वतंत्रता दिवस पर रणबीर सिंह गंगवा ने किया बच्चों और पुलिस के जवानों को सम्मानित

By

Published : Aug 15, 2020, 3:13 PM IST

भिवानी: 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्‍टी स्‍पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने भिवानी में ध्वजारोहण किया. जिसके बाद पुलिस जवानों के साथ-साथ एनसीसी के बच्चों ने भी परेड मार्च किया. इस दौरान रणबीर गंगवा ने बच्चों और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया.

समारोह के दौरान रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी बीजेपी सरकार अपना काम अच्छी तरह से कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी किसानों और गरीब लोगों का ध्यान रखा जा रहा है. रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आने वाले समय में सरकार देश को उच्च शिखर पहुंचाने का काम करेगी.

स्वतंत्रता दिवस पर रणबीर सिंह गंगवा ने किया बच्चों और पुलिस के जवानों को सम्मानित

कोरोना से बचाव की अपील

हरियाणा विधानसभा के डिप्‍टी स्‍पीकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में हम सभी को सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितना हो सके घर पर रहें. अगर कोई जरूरी कार्य है तो मुंह पर मास्क लगाकर बाहर जाएं. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details