भिवानी: जिले के उपायुक्त सुजान सिंह ने शहर में बेसहारा और असहाय लोगों के बनाए गए रैन बसेंरों की स्थिति का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए. सबसे पहले उपायुक्त बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे में पहुंचे. वहां पर उन्होंने यातायात प्रबंधक भरत परमार से रैन बसेरे की पूरी व्यवस्था की जानकारी ली.
उपायुक्त ने जरूरी निर्देश दिए
इस दौरान उपयुक्त ने निर्देश दिए कि रैन बसेरे के बाहर मुख्य गेट पर रैन बसेरे से संबंधित जानकारी का बोर्ड लगना चाहिए, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसकी जानकारी हो सके. उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी असहाय व्यक्ति नजर आए या आसरा लेने आए. उसको यहां पर आसरा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रैन बसेरों की स्थापना की है और इनका लाभ जरूरतमंद को मिलना चाहिए.