भिवानी: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala in Bhiwani) मंगलवार को स्थानीय देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जिन बुजुर्गो की पेंशन कटी है, उनकी पेंशन फिर से शुरू करवाने के लिए हेल्प डेस्क का भी शुभारंभ किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने ही बुजुर्गों के लिए पेंशन की शुरूआत करवाई थी. अब इस स्कीम में डिजीटाइलेजशन के कारण कुछ कमियां आ गई थीं, जिसको दुरूस्त करवा दिया गया है. समाज कल्याण विभाग हर गांव में कैंप लगाकर उन योग्य पात्रों की पेंशन शुरू करेगा, जिनको किसी कारणवश मिलनी बंद हो गई थी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा है कि चौधरी देवीलाल ने अपने सार्वजनिक जीवन में जो मुकाम हासिल किया, वह किसी-किसी नेता को ही नसीब होता है. समाज के किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, बुजुर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के लिए ताऊ देवीलाल ने अपने शासनकाल में जनकल्याणकारी नीतियों को लागू करवाया. उन्होंने कहा था कि लोकराज लोकलाज से चलता है. अपने इसी नारे को चरितार्थ करते हुए काम के बदले अनाज योजना को शुरू किया था, जो आज मनरेगा का प्रारूप बन चुकी है.